पति को तलाक देकर अब इस अभिनेता के प्यार में पागल हो गई है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, नाम जानकर हैरान हो जाओगे…

दोस्तों खूबसूरती का चाँद कहनेवाली मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई का नाम तो आपने सुना ही होगा। पिछले साल वह बिग बॉस सीजन 13 में नजर आई थीं। इस शो में आरती और पारस के बाद सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम, शहनाज और रश्मि थें। लेकिन रश्मि देसाई आखिर में टॉप 3 में अपनी जगह बना नहीं पाई थीं।
फिलहाल इन दिनों रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से बहुत ही सुर्खियां में चल रही है। रश्मि और मृणाल की कुछ तस्वीरें देखने को मिली। जिसमें वो दोनों भी होटल में एक- दूसरे के साथ नजर आते दिखे। आपको पता है, मृणाल रश्मि के मामा के बेटे है। इनकी सभी तस्वीरों में रश्मि सबसे ज्यादा खुश नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर भी बहुत तेजी यह तस्वीरे शेअर हुई।
आपको बताना चाहेंगे कि, रश्मि पहले से ही शादीशुदा है। 2012 में नंन्दिश सिंधु के साथ उसकी पहली शादी हुई। फिर वो दोनों का तलाक हो गया।
दोस्तों बॉलीवुड ऐसी ही ढेर सारी बातें हम आपके लिए ऐसे ही लिखते रहेंगे। बस्स आपका अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट्स में हमें जरूर दीजिए ।