कपिल शर्मा ने सीजन 3 से कमाए 40 करोड़, कमाई में निकले बॉलीवुड एक्टर्स से भी आगे

दोस्तों बीते कई सालो से कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से लोगो को हंसाने का काम कर रहे है. उनका शो न केवल देश में बल्कि विदेशो में भी लोग देखना पसंद करते है. उन्होंने अपनी बातो से उन लोगो को भी हंसाया जो शायद हंसना भूल चुके थे. वे हर रोते हुए की आँखों में ख़ुशी की चमक के साथ उनके चेहरों पर मुस्कान ला देते है. आज कपिल शर्मा ने जो सफलता हासिल की है उसे वे डिजर्व भी करते है. उनका शो इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है और इसकी TRP भी सबसे ज्यादा है.
कनाडा में टीम संग इंजॉय कर रहे कपिल
कपिल शर्मा आज लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते है और उनकी शानोशौकत भरी जिन्दगी को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. उन्होंने जो सफलता हासिल की है उसे अपने दम पर पाया है. उन्होंने अपने हर सीजन से करोड़ो की कमाई की है लेकिन कपिल शर्मा सीजन 3 में उनकी कमाई सबसे ज्यादा हुई है.
फिलहाल कपिल शर्मा का सीजन 3 भी पूरा हो गया है और इसकी शूटिंग पूरी करने के बाद उनकी पूरी टीम कनाडा टूर पर चला गया है. लेकिन क्या आप जानते है कपिल शर्मा ने तीसरे सीजन से कितने रूपये कमाए है ? खबरों की माने तो कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन उनके और उनकी टीम के लिए सबसे ज्यादा लक्की रहा है.
एक एपिसोड की फीस 50 लाख
इस सीजन में उन्होंने ताबड़तोड़ कमाई करके पहले वाले 2 सीजन के रिकॉर्ड तोड़ डाले है. वहीँ अगर कपिल शर्मा की फीस की बात करे तो उन्होंने इस सीजन में एक एपिसोड के 50 लाख रूपये चार्ज किए है. इस हिसाब से उन्होंने हर वीकेंड पर 1 करोड़ की कमाई की है. जबकि कपिल शर्मा शो के दुसरे सीजन में उनकी फीस 30 लाख रूपये थी.
कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन में कुल 80 एपिसोड थे और इस तरह उन्होंने पुरे सीजन में अकेले 40 करोड़ रूपये कमाए है. कपिल की बाते और उनकी कॉमेडी लोगो को इतनी ज्यादा पसंद आती है कि वे अब उनके शो के चोथे सीजन का इंतज़ार करने लगे है. फिलहाल कपिल अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा में इंजॉय कर रहे है. उनके साथ साथ उनकी टीम ने भी मोटी रकम कमाई है.