सलमान से पंगा लेने की वजह से हुई सिद्धू को जेल ? सामने आई गिरफ्तार होने की वजह – Daily News

आज के पोस्ट में हम आपको नवजोत सिंह सिद्धू के केस का फैसला और सलमान खान के साथ उस केस का क्या रिश्ता है वो भी बताएँगे। ये बात तो सभी जानते है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से जिसने भी पंगा लिया वो कही का न रहा। सलमान खान से जो भी किसी भी तरह का पंगा लेता है वो कही का नहीं रहता है और अब ऐसा ही नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुआ है। जी हां नवजोत सिंह सिद्धू के 30 साल पुराने केस का फैसला आया है और उन्हें 1 साल की सजा दी गयी है। अगर इसके कनेक्शन की बात करे तो इसके कनेक्शन कही न कही सलमान खान से जाकर ज़रूर मिलते है।
सलमान खान के प्रोडूस किये गए शो कपिल शर्मा शो के नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय तक जज रहे है। नवजोत सिंह सिद्धू जब तक उस शो के जज थे, सिद्धू बहुत अच्छी ज़िन्दगी गुज़ार रहे थे। उनका राजनितिक करियर भी काफी अच्छा था और इसके अलावा वो शो में भी बहुत पैसे बना रहे थे। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद सलमान खान उनसे काफी नाराज़ हो गए और उन्हें शो से निकाल दिया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा अटैक में पाकिस्तान का समर्थन क्या था और सलमान खान को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सिद्धू को दा कपिल शर्मा शो से निकाल दिया। कपिल शर्मा शो से निकालते ही नवजोत सिंह सिद्धू के बहुत बुरे हालात शुरू हो गए। कुछ समय पहले सिद्धू अपने एलेक्शंस भी बहुत बुरी तरह हारे और इसका कनेक्शन भी सलमान खान से मिलाया जाता है।
यही कहा जाता है कि सलमान खान के साथ जो भी बुरा करता है, सलमान खान ऐसे हालात पैदा कर देते है कि वो इंसान कही का नहीं रहता। अब ऐसा ही कुछ नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हो रहा है। 30 साल पुराने केस में सिद्धू को जेल होना ये सब कुछ सलमान खान के कारण है। अब सलमान खान ने अब नवजोत सिंह सिद्धू को यहाँ तक ला पहुंचाया है।
सलमान खान चाहते थे कि नवजोत सिंह सिद्धू उनसे माफ़ी मांगे और वो उनको फिर से शो में ले आये। लेकिन सिद्धू किसी के सामने झुकने वाले नहीं है और उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी। माफ़ी न मांगने के कारण आज उन्हें जेल जाना पड़ा है और ये सब भाईजान का किया धरा है। आपको सलमान खान और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का ये कनेक्शन ये कैसा लगा हमे कमैंट्स में ज़रूर बताये।