बॉलीवुड के ये सारे ऐक्टर्स-ऐक्ट्रेसेज़ रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं एक बेडरूम में

बॉलीवुड एक्टर्स जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है.कई स्टार्स अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर लाइमलाइट में रहे.कुछ तो ऐसे भी हैं जिनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते उनकी मैरिड लाइफ खतरे में पड़ गई थी. गोविंदा एक ऐसे एक्टर रहे जिनका स्टारडम एक जमाने में कमाल का रहा.उस दौरान उनके कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर के चर्चे भी सामने आए
दोस्तों हमारी बॉलिवुड की उत्पति के समय से ही हीरो हेरोइन के मध्य प्यार बेशुमार रहा है,कभी ये प्यार अधूरा रहा और कभी समय रहते शादी भी हुई.मगर दोस्तों इसी बिच कई बार ऐसा भी हुआ की लम्बे प्यार के चलते एक दूसरे से अलग भी हुवे,दोस्तों आज हम आप को बॉलीवुड की उन हीरो हेरोइन की बात करेंगे जिसमे उन्हें एक साथ देखा गया,एक रूम में,एक बिस्तर पर.दोस्तों इन्होने पकडे जाने पर एक दूसरे से रिश्ता ख़त्म कर लिया और किसी ने शादी तक कर ली.दोस्तों शुरू करते है आज का आर्टिकल इस पकडे जाने वाले किस्से में सबसे पहले हम आप को मिलाने जा रहे है बॉलीवुड के खलनायक यानि संजू बाबा-संजयदत्त से
संजय दत्त और सुष्मिता सेन
संजय दत्त की लाइफ में 308 गर्लफ्रेंड रही हैं, इसका खुलासा उनकी बायोपिक फिल्म संजू में हुआ था.इनमें से कई अफेयर बॉलीवुड में काफी दिनों तक सुर्खियों में रहे थे.टीना मुनीम से लेकर माधुरी दीक्षित तक के साथ उनके अफेयर आए दिन चर्चा में बने रहते हैं.हालांकि इसके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस रही हैं, जिससे उनका नाम जुड़ा था. हम बात कर रहें हैं विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन की.जी हां, सुष्मिता सेन और संजय दत्त की लव लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है.
कई एक्ट्रेसेस हैं जो संजय दत्त की लाइफ में प्यार बनकर आईं, सुष्मिता सेन उन्हीं में से एक थीं.दोनों की मुलाकात किसी फिल्म के सेट पर नहीं बल्कि एक स्टेज शो के दौरान हुई थी.सुष्मिता को देखने के बाद संजय पहली नजर में ही उनसे आकर्षित हो गए थे.कहा जाता है कि एक या दो मुलाकात के बाद दोनों स्टार्स एक दूसरे के करीब आ गए थे.रिपोर्ट के अनुसार विदेश में ही संजय दत्त और सुष्मिता सेन एक दूसरे से मिलते थे.यही नहीं दोनों विदेश में होटल के एक ही कमरे में साथ रहते थे.
हालांकि इस खबर से उनकी दूसरी पत्नी रिया पिल्लाई अंजान थी.रिया पिल्लई संजय दत्त पर पूरा भरोसा करती थीं,लेकिन इसके बावजूद वह गलती कर बैठे.बताया जाता है कि रिया पिल्लाई ने संजय दत्त और सुष्मिता सेन को एक साथ छुट्टियां बिताते हुए पाया था.हालांकि इसके पीछे एक और भी कहानी है, जिसकी वजह से रिया को दोनों के अफेयर की खबर मिली थी.
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला
शादीशुदा नाना जब फिल्मों में आए तो उनकी शादी में जैसे भौकाल आ गया. नाना को एक बार नहीं बल्कि दो बार प्यार हुआ. फिल्म ‘खामोशी द म्यूजिकल’ के दौरान नाना का दिल फिल्म एक्ट्रेस मनीषा कोइराला पर आ गया. मनीषा नाना से 21 साल छोटी थी लेकिन कहते हैं न प्यार के सामने कोई कुछ नहीं देखता.नाना मनीषा को लेकर काफी गंभीर थे,
मनीषा भी नाना से शादी करना चाहती थी लेकिन नाना अपनी पत्नी नीलू को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे.नाना और मनीषा के अफेयर के बारे में जब उनकी पत्नी को पता चला तो वह घर छोड़कर चली गईं.
मनीषा जहां नाना संग शादी के सपने देख रही थी तो वहीं नाना का दिल मनीषा से हटकर किसी दूसरी हसीना पर जा बैठा. नाना 2003 में आयशा जुल्का के साथ फिल्म कर रहे थे.आयशा उम्र में नाना से 24 साल छोटी थी लेकिन दोनों के बीच फिल्म सेट पर नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि दोनों लिव इन में रहने लगे.नाना मनीषा के साथ रहते हुए में आइशा को डेट करने लगे थे. एक दिन मनीषा ने नाना और आइशा को एक कमरे में साथ देखा और फिर उस दिन के बाद एक्ट्रेस नाना से अलग हो गईं.
शहीद कपूर और प्रियंका चौपड़ा
ऐसा ही एक किस्सा प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर को लेकर वायरल हो रहा है.आइए, आपको बताते हैं उस किस्से के बारे में.फिलहाल दोनों ही अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.दरअसल, ये किस्सा तब का है जब प्रियंका और शाहिद की शादी नहीं हुई थी और दोनों में अफेयर चल रहा है.हालांकि, अफेयर की बात को दोनों ने ही कभी स्वीकार नहीं किया.बात, 2011 की है.सुबह 7.30 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रियंका के घर पर रेड डाली थी.प्रियंका के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर आईटी अधिकारियों ने कॉलबेल बजाई थी तो तौलिया पहने शाहिद कपूर ने दरवाजा खोला था.शाहिद को इस हालत में देख अधिकारी कन्फ्यूज हुए कि वे गलत घर में आ गए हैं.जब अधिकारियों ने शाहिद से प्रियंका के बारे में पूछा तो वे घबरा गए और बेडरूम की तरफ भाग गए थे. प्रियंका के घर ये रेड उनकी बेनामी संपत्तियों के कारण पड़ी थी.
बाद में जब मीडिया में ये बात फैली कि शाहिद, प्रियंका के घर पर थे तो प्रियंका ने सफाई देते हुए कई तरह के बहाने बनाए थे.प्रियंका आने सफाई देते हुए कहा था,जी हां शाहिद उस वक्त मेरे अपार्टमेंट में ही थे.वे मेरे घर से तीन मिनट की दूरी पर रहते हैं.मेरी मां किसी कारण घर पर नहीं थी.इसलिए जब रेड पड़ी तो मैंने शाहिद को फोन किया और वे मेरे घर दौड़े चले आए.रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद और प्रियंका की नजदीकियां फिल्म ‘कमीने’ (2009) के सेट पर बढ़ी थीं.हालांकि, कभी दोनों ने इस बात को स्वीकार नहीं किया.लेकिन उस वक्त कई बार उन्हें पब्लिक प्लेसेस और पार्टियों में साथ देखा जाता था.
अजय देवगन और काजोल-करिश्मा कपूर
अभिनेत्री करिश्मा कपूर को डेट करने वाले अभिनेता एकदम से काजोल के प्यार में गिरफ्तार हो गए और शादी के बंधन में भी बंध गए.अजय ने कैसे करिश्मा से दूर बनाईं और काजोल के साथ कैसे उनकी नजदीकियां बढ़ी इस बात को बेहद कम लोग ही जानते हैं.
यू-ट्यूब चैनल बॉलीवुड आजकल के अनुसार, फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग के दौरान काजोल और अजय की एक दूसरे से पहली बार मुलाकात हुई थी.काजोल ने अजय को जब नोटिस किया तो देखा कि अजय बेहद शांत रहने वाले इंसान हैं और वह किसी से ज्यादा बात नहीं करते और न ही किसी से बात करने के लिए आगे आते हैं.शूटिंग के दौरान एक साथ रहने पर अजय और काजोल के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, उस समय काजोल अपने दोस्त कार्तिक मेहता को डेट कर रही थीं, और अजय देवगन अभिनेत्री करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे
कहा जाता है कि काजोल और कार्तिक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसके कारण वह अजय से अपने रिश्ते को लेकर सलाह लेती रहती थीं.एक दिन काजोल अपने और कार्तिक के बीच प्यार की गुत्थियां अजय के साथ एक कमरे में सुलझा रही थीं तभी करिश्मा कपूर ने अजय देवगन को फोन कर दिया. करिश्मा को अजय के साथ किसी फीमेल के होने का शक हुआ.इसके बाद करिश्मा को जानकारी हुई कि अजय के साथ रूम में काजोल थीं.मामला हाथ से निकलते देख अजय ने आखिरकार काजोल के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया और बाद में शादी करने का फैसला लिया.आज अजय और काजोल सुखी जीवन बिता रहे हैं.
गोविंदा और रानी मुखर्जी
इनमें से एक लव अफेयर अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ भी रहा था.रानी से नजदीकियों की खबर गोविंदा की पत्नी सुनीता को लग गई थी और उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ पहुंचा था।साल 2000 में आई फिल्म ‘हद कर दी आपने’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा और रानी मुखर्जी की नजदीकियों की खबरें उड़ने लगी थीं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें,
तो सिर्फ गोविंदा ही नहीं बल्कि रानी भी उन्हें बेहद पसंद करने लगी थीं.वो उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की बहुत बड़ी फैन हो गई थीं.उस दौरान गोविंदा भी दो बच्चों के पिता थे बावजूद इसके वो रानी के प्यार में पड़ गए थे.कहा जाता है कि गोविंदा अपनी पत्नी को छोड़कर रानी के पास रहने चले गए थे.दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता था.
ऐसी भी खबरें आईं कि रानी को गोविंदा महंगे गिफ्ट्स भी देने लगे थे.जिसमें डायमंड रिंग से लेकर कार और फ्लैट भी शामिल हैं.गोविंदा की पत्नी ये सब देखकर बहुत परेशान हो गई थी.हालांकि रानी और गोविंदा की नजदीकियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी
जिसके बाद सुनीता ने एक्टर से रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया था.उन्होंने गोविंदा को अपने पैरेंट्स के घर जाने की धमकी दे दी थी.जिसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने रानी से दूरी बनाने का तय किया.इस तरह गोविंदा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाया था