श्री देवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर हुईं Oops मोमेंट का शिकार, ट्रांसपैरेंट टॉप में वायरल हुईं तस्वीरें

अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर ने 17 अक्टूबर को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.इस दौरान संजय कपूर की मां के घर पर सेलिब्रेशन हुआ,जहां कपूर फैमिली के लोग पहुंचे.श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी चाचा का बर्थडे मनाने पहुंची.इस दौरान खुशी बिन मेकअप लुक में दिखीं.खुशी को पहली नजर में देखकर तो पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था.खुशी ने व्हाइट टॉप, ब्लू जींस और चेक वाली शर्ट पहने थी.इसके साथ ही उन्होंने टॉप से मैच करते हुए जूते कैरी किए थे.
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के बाद अब खुशी भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं.खुशी डांस क्लास से लेकर पिलाटे सेशन भी ज्वाइन कर चुकी हैं.एक समय खबरें थीं कि खुशी करण जौहर की किसी फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं.खुशी कपूर बड़ी बहन जाह्नवी से 4 साल छोटी हैं.खुशी अभी सिर्फ 20 साल की हैं.
चाचा संजय कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए जाते अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला.इस दौरान भाई-बहन मैचिंग ड्रेस में नजर आए.अर्जुन जहां पिंक शर्ट में दिखे तो वहीं अंशुला भी पिंक कलर वाली फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं.
खुशी कपूर की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.6 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं.ऑडियंस द्वारा उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है.सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी.जिनमें वे ट्रांसपेरेंट कपड़ों में नजर आई थी.खुशी ने जिम आउटफिट कैरी किया हुआ थी. इन्होंने टाइट्स से साथ ट्रांसपेरेंट टॉप पहना था.बॉडी फिटेड आउटफिट में खुशी के इनरवियर भी नज़र आ रही है.
खुशी कपूर अपने चाचा की बर्थडे पार्टी में पहुंची थी.यहां वे बिना मेकअप के नजर आई.हालांकि बिना मेकअप लुक में उनको पहचानना थोड़ा मुश्किल था.ख़ुशी ने व्हाइट टॉप, ब्लू जींस और चेक वाली शर्ट केरी की हुई थी.