अनन्या पांडे ने खोली आर्यन खान की पोल, आर्यन खान की मुश्किल अब और बढ़ सकती है

आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही काफी चर्चा में आ चुके है। आर्यन खान को कुल 23 दिन हो चुके है अंदर बंद हुए साथ ही साथ पुलिस को बहुत ही जायदा सबूत मिल चुके है आर्यन खान के खिलाफ, बॉलीवुड के किंग खान ने भी अपनी पूरी ताकत झोक दी है आर्यन खान को बाहर निकालने के लिए लेकिन अभी तक कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके। आर्यन के कारण उनका पूरा परिवार बहुत ही परेशानी से निकल रहा है और उनका खाना पीना भी बंद सा हो गया है, क्योकि उनके परिवार का एक मात्र आदमी जेल में बंद है। इसके साथ ही दूसरी तरफ चक्की पाण्डेय की लड़की अनन्या पाण्डेय का नाम भी इस केस में सामने आ रहा है।
अभी कुछ दिन पहले एन सी बी की टीम आर्यन खान के घर गयी थी वहा पर तलाशी के दौरान एन सी बी ने आर्यन खान की चेट हाथ लगी इसके कारण आर्यन खान मुसीबत में फसते दिखाई दे रहे है ।मुंबई पुलिस ने अनन्या पाण्डेय और आर्यन खान की चैट को काफी बारीकी से पकड़ा और उसमे ये सामने आ रहा है की दोनों बच्चो ने काफी बार हानिकारक चीजों के बारे में बाते करी थी इसके कारण ही मुंबई पुलिस ने अनन्या को बुलाया था।
अनन्या ने तो पहले कुछ भी बताने को मना कर दिया था लेकिन जब बहुत ही सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया, अनन्या और आर्यन खान की बचपन की दोस्ती है। दोनों अक्सर एक दुसरे के साथ काफी समय तक बाते भी करते है इसी दौरान जब समीर वानखेड़े ने पूछा की आप किस बारे में बात कर रहे है तो अनन्या ने ये कह दिया की वो जो भी बात कर रहे थे वो मजाक में कर रहे थे।
आपको तो पता ही है की चक्की पाण्डेय और शारुख खान बहुत पुराने दोस्त है क्योकि जब शारुख खान मुंबई आये थे और उनके पास काम नहीं था और ना ही रहने को घर था तो ये अकेले आदमी थे चक्की पाण्डेय जिन्होंने शारुख खान की बहुत मदद की और साथ ही साथ शारुख खान और चक्की पाण्डेय के परिवार में बहुत ही अच्छा रिश्ता है।
दोनों परिवार का अच्छा रिश्ता होने के कारण ही अनन्या और आर्यन खान में आज की नहीं बहुत पहले की दोस्तों थी इसलिए ये अक्सर व्हाट्स एप्प पर बाते करते रहते थे, आर्यन खान के अंदर जाने के बाद पुलिस के हाथ अनन्या की चैट हाथ लगी जिसमे वो हानिकारक चीजों के बारे में बात कर रहे थे। जब अनन्या से ये पूछा गया तो उन्होंने बताया की हम ये सब मजाक में बात कर रहे थे पर सबको पता है की सच्चाई क्या है अगर आपको भी पता है दोस्तों तो आप भी अपना जवाब बताये की अनन्या सच बोल रही है या फिर झूठ।
इस बारे में आप क्या सोचते हो अपने विचार हमारे साथ फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिये। अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल और सुझाव है तो आप हमें ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है।