राखी बोलीं- ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनती, जैसी हूं वैसा ही सलमान खान ने लिया गोद

राखी ने कहा कि उन्हें हाई सोसायटी वाला बनने का कोई शौक नहीं है बल्कि वे जैसी हैं लोग उन्हें वैसा ही स्वीकार करें. इसी के साथ राखी ने अपनी बात में जोड़ा कि भगवान और सलमान खान ने उन्हें ऐसे ही गोद ले लिया है और इसलिए अब वह खुद को बदलना नहीं चाहती है.
राखी सावंत अपनी अटपटे बयानों के चलते कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक बार फिर राखी का सलमान खान को लेकर कही बात गॉसिप मटिरियल बन गया है. दरअसल राखी ने कहा कि उन्हें हाई सोसायटी वाला बनने का कोई शौक नहीं है बल्कि वे जैसी हैं लोग उन्हें वैसा ही स्वीकार करें. इसी के साथ राखी ने अपनी बात में जोड़ा कि भगवान और सलमान खान ने उन्हें ऐसे ही गोद ले लिया है और इसलिए अब वह खुद को बदलना नहीं चाहती है.
राखी ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा- ‘इंसान कितने समय तक दिखाया करता रहेगा? लोगों का झूठ कितनी देर तक टिकेगा? इसलिए मैं कभी वो बनने की कोशिश नहीं करती जो मैं नहीं हूं. मैं जैसी हूं वैसी ही स्वीकार करें. सलमान खान ने, बिग बॉस ने, फैंस ने और भगवान ने मुझे गोद लिया…उसे जो मैं हूं.’
ब्रांडेड कॉस्ट्यूम्स नहीं पहनती: राखी ‘दोस्तों मैं अपने आप को नहीं बदल सकती. लोग ऐसा बर्ताव करते हैं जैसे वे हाई सोसायटी के हैं, वे एक-दूसरे को अंधे की तरह फॉलो करते हैं. लोग एक-दूसरे की आउटफिट फॉलो करते हैं, पता नहीं क्यों. अपना स्टाइल बनाओ, जो तुम्हें सूट करता है. हीरोइन्स को मत फॉलो करो. मैं ब्रांडेड कॉस्ट्यूम्स नहीं पहनती, मेरे दिल को जो सही लगता है मैं वही करती हूं.’
View this post on Instagram
सलमान ने राखी की मां के इलाज में की थी मदद ज्ञात हो राखी सावंत बिग बॉस 14 में आने के बाद वापस लाइमलाइट में आईं. शो में उन्होंने दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया. उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ा और फिर कैंसर से लड़ रही अपनी मां का ट्रीटमेंट करवाया. उनकी मां के इलाज में सलमान खान और सोहेल खान ने भी पूरी मदद की.
राखी ने शो से बाहर आने के बाद सलमान और सोहेल दोनों का धन्यवाद किया. उन्होंने मां की सर्जरी के बाद पैपराजी संग बात करते हुए कहा था- ‘सलमान भाई, आपने मेरी मां की जिंदगी बचाई है. मुझे और कुछ नहीं चाहिए बस मां चाहिए.’