खड़े थे धर्मेंद्र और सिगरेट पी रही थी एक्ट्रेस, भीड़ गए थे सनी देओल

Dharmendra vs Farah Naaz vs Sunny Deol : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ही बॉलीवुड के काफी सीनियर एक्टर्स हैं। धर्मेंद्र करीब 6 दशकों से फिल्म लाइन में हैं। लगभग हर कोई धर्मेंद्र की इज्जत करता था। लेकिन एक बार एक्ट्रेस फराह नाज, जो कि सुपरस्टार अभिनेत्री तबू की बहन भी हैं, ने धर्मेंद्र संग गुस्ताखी कर दी थी। फराह के इस व्यवहार के लिए उनकी सनी देओल से खूब लड़ाई भी हुई। आइए जानें पूरा मामला:
पूरा मामला साल 1988 का है। तब फराह नाज और सनी देओल जेपी दत्ता की फिल्म यतीम में साथ काम कर रहे थे।
अपने बेटे सनी की फिल्म के सेट पर एक दिन धर्मेंद्र पहुंच गए। धर्मेंद्र को देखते ही जेपी दत्ता समेत तमाम क्रू मेंबर्स उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए। लेकिन फराह नाज अपनी जगह पर ही बैठी रहीं।
फराह अपनी कुर्सी पर बैठ सिगरेट पीती रहीं। फराह पर धर्मेंद्र की भी नजर पड़ी। धर्मेंद्र जेपी दत्ता के ऑफिस में पहुंचे और फराह से मिलने की इच्छा जताई।
जेपी दत्ता ने फराह नाज तक धर्मेंद्र का संदेश पहुंचाया। फराह ने जवाब दिया कि जिसको मुझसे मिलना है वो मेरे पास आए।
धर्मेंद्र को ये गुस्ताखी ठीक नहीं लगी और वह सेट से चले गए।
बाद में सनी देओल को जब इस पूरे मामले का पता चला तो वह फराह से भिड़ गए। कहा जाता है कि दोनों में खूब बहस हुई।
यतीम के बाद सनी देओल ने दोबारा फराह संग कभी काम भी नहीं किया।