एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की शादी ने मचा दी धूम… फोटोज् देखकर आप भी चौंक जाएंगे ।।

खूबसूरत, चंचल सी महकती एक्ट्रेस काजल को तो हम सभी जानते है। काजल अग्रवाल शादी के बंधन में बंध जानेपर अपने पति गौतम किचलू के साथ नयी जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है। शादी के बाद अभी वो पति के संग हनिमून पर निकल चूकी है। ऐसा उनकी यह तस्वीरे बयान कर रहीं है। पहले तो काजल ने अपने पासपोर्ट की फोदो शेयर की थीं। लेकिन अभी उनके पति गौतम की लेटेस्ट पोस्ट से वो उनका हनिमून पर जाने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस तस्वीर में गौतम ऐसी लोकेशन पर खङे है, कि जहाँ पास ही एक रिसॉर्ट है। नीचे का पानी भी नजर आ रहा है। इसके अलावा गौतम ने प्लाईट के अंदर पायलट केबिन की भी फोटो शेअर की है।
उनकी ये तस्वीरे बता रही है कि, वो हनीमून के लिए पहुंच चुके है। वहीं इससे पहले काजल ने पासपोर्ट के फोटोज् भी शेयर किए थें और कैप्शन में लिखा था कि, “जाने के लिए तैयार”।
क्या आपको पता है, काजल और गौतम ने 30 अक्तूबर को ताज होटल में सात फेरे लिए थें। उनकी शादी फैमिली के बीच में ही हुई। उनके गेस्ट भी शादी में मौजूद थें।
शादी के बाद दोनों ने भी अपने नए घर में शिफ्ट किया। नए घर में गृहप्रवेश की पूजा करते समय गौतम ने सोशल मीडिया पर फोटोज् भी पोस्ट किए थें। काजल ने भी अपनी नयी जिंदगी की शुरुआत के बारे में खूब बातें की है। इतना ही नहीं शादी के बाद प्री- वेडिंग और पोस्ट वेडिंग की फोटोज् भी उन्होंने शेयर की है। इनमें उसकी आउटफिट की ज्यादा चर्चा हुई।
एक्ट्रेस काजल की शादी उनके सभी फैन्स के लिए एक सरप्राइज साबित हुई। सभी सेलिब्रिटीज और फैन्स ने बहुत सारी शुभकामनाएँ उन्हें दी है।