‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की माधवी भाभी के हाथ में सिगारेट, वजह जानकर होजायेंगे आप भी हैराण

सोनी सब टेलीविजन का सबसे चहिता और मोस्ट पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2008 में शुरू हुआ था। पुरे 12 साल अभी इस शो कम्प्लीट हो चुके है। फिलहाल ही इस शो के 3000 एपिसोड पुरे हो चुके है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर एक किरदार घर के सभी सदस्यों को अपना बना चुके है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस शो में जेठालाल और दया यह दोनों मुख्य भूमिका निभा रहे है। इस शो में गोकुलधाम नामक एक सोसायटी है, इस सोसायटी के सभी लोग एक परिवार की तरह साथ-साथ मिलजुलकर रहते है। इस शो में जेठालाल की लाईफ में हमेशा नयी नयी मुश्किलें आती है और सारे गोकुलधामवासी उस समस्या को एकसाथ होकर सुलझाते है। इस दरम्यान ये सभी किरदार खूब हंसाते है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस सोसायटी में बच्चों को ट्यूशन सिखानेवाले प्राध्यापक और सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिङे यह बहुत ही शिस्तबद्ध और नेक दिल के है। भिङे और जेठालाल इनके हमेशा शो में झगङे ही होते रहते है।
आत्माराम तुकाराम भिङे की पत्नी की भूमिका निभानेवाली ‘माधवी भाभी’ की भूमिका निभानेवाली सोनालिका जोशी सभी की दिलपसंद है। माधवी भाभी भी अपने नटखट किस्सों से सभी का मनोरंजन करती है। पर क्या आपको पता है, सोनालिका के इस एक फोटोशूट ने सभी के होश उङाकर रखी है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस शो की सोनालिका हमेशा नए- नए फोटोशूट करती रहती हे। बहुत सारे अलग टाईप के फोटोशूट करती है, जो उसके फैन्स को भी बहुत पसंद आते है। किंतु इस टाइम एक्ट्रेस सोनालिका के एक ही फोटोशूट ने बङा हंगामा मचा दिया है।
इस फोटोशूट में सोनालिका एक बोल्ड लुक में दिखी है। लेकिन उसने यह फोटोशूट सीरियल में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए किया था। सोनालिका ने यह फोटोशूट 2019 में किया था।
माधवी भाभी के और भी काफी फोटो वायरल हो रहे है, जिसमें वो धूम्रपान करते हुए दिखाई दे रही है। उनके यह फोटोज् बहुत दिनों तक चर्चे में है। इसके अलावा सोनालिका का अभी एक नया फोटोशूट भी मिला है। इसमें वो अलग ही ङॅशिंग स्टाइल में दिखाई दे रही है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनालिका एक मराठी महिला की भूमिका निभा रही है, यह तो हम सभी को पता है।
असल जिंदगी में माधवी एक मराठी फैमिली से है। वह 11 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में काम कर रही है। वो इस शो में मराठी रहन- सहन में दिखती है। आचार और पापङ का उद्योग करनेवाली यह एक मराठी महिला उद्योजक दिखाई है। सोनालिका फिलहाल अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहती है। उनके पति का नाम समीर जोशी है और उनकी बेटी का नाम आर्या जोशी है।
इस शो के माध्यम से माधवी हर एक घर में पहचानी जाती है। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस शो में एक दिन की एक्टिंग के वो 25000 लेती है। सोनालिका को आउटफिट्स बेहद पसंद है और उसे कार का भी बहोत शौक है।
तो हमारे प्यारे दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, यह हमें आप कमेंट्स के जरिए जरूर बताइए और हाँ लाईक और सब्सक्राइब भी अवश्य करिए। ताकि आपको हमारे आर्टिकल्स के सारे लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहें। आप के मनोरंजन खातिर हम ऐसे ही अलग और मजेदार किस्से आपके लिए हमेशा लिखते रहेंगे। आप सभी का साथ यूं ही हमेशा बना रहे, इसी उम्मीद के साथ लेते है आपसे विदा….।।