इस मशहूर बॉलीवूड अभिनेत्री को फिल्में मिलने हो गयी बंद, सामने आया एक गुमनाम सच, जानकार हैरान होजाओगे…

मल्लिका शेरावत को जानता नहीं, ऐसा कोई शख्स नहीं। एक वक्त में बॉलिवूड का जगमगता सितारा हुआ करती थीं, मल्लिका शेरावत। काफी हद तक लोग उनको पसंद भी करते थे।
उनकी फिल्में और जलेबी बाई से लेकर हिस्स जैसे नाम के जरिए ही मल्लिका ने अपनी एक खास पहचान बना ली थी। लेकिन अगर आपने गौर से देखा तो, लगभग साल 2010 के बाद से ही मल्लिका शेरावत दिखाई देने बंद होने लगे थें। आज की ङेट में अगर आप देखने जाए तो, मल्लिका शेरावत आपको पर्दे पर न के बराबर नजर आएंगी।
अब इसके बारे में मल्लिका ने खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान बात बताई और सारा सच सामने आया। आखिर उनके साथ में ऐसा क्या हुआ? मल्लिका बताती है कि, उन्होंने शुरू में काफी उस प्रकार की यानी हॉट किरदारवाली फिल्मे कर ली थीं।
अब वो आगे इस टाइप की फिल्मे नहीं करना चाहती थीं। लेकिन उनको आगे जो भी फिल्में ऑफर हुई थीं। वो सबके सब ऐसी ही थीं। लगभग 20 से 30 फिल्में मुझे ऐसी ही ऑफर हुई थीं।जो मैं नहीं करना चाहती थीं। ऐसे ही मल्लिका को फिर फिल्मे आना ही बंद हो गयी, और वो इंडस्ट्री से बाहर हो गयी।
वो कहती है कि, शुरू में ही अपनी एक सीमा खींच देनी चाहिए थीं, तो शायद ऐसा नहीं होता। लेकिन अब तो काफी वक्त गुजर चुका है, और मल्लिका अपनी उम्र भी पार कर चुकी है।
खैर, इस बात से कोई इनकार भी नहीं कर सकता है कि, अब चीजें बदल गयी है। पर मल्लिका ने अपने करियर के जो भी पाँच – दस- पंद्रह साल इंडस्ट्री में बिताए है। उस वक्त में वो फैन्स के दिलों पर राज करती थीं। मल्लिका जैसे पोज और सीन उस वक्त देती थीं, वैसे देने की मजाल कभी भी किसी अभिनेत्री की नहीं थीं।
चमचमाती इंडस्ट्री की पुराने और नए कलाकारों की ढेर सारी बातें हमेशा आपके लिए पेश करते रहेंगे, बस्स आपका साथ हमेशा यूं ही बना रहे।