अभिनेता सैफ अली खान के इस खानदानी पटौदी पैलेस कि कीमत जाणकार आपके होश उड़ जायेंगे…

बॉलीवुड के सबसे हिट कपल सैफ अली खान और करीना ने इस साल अपनी शादी की वर्षगांठ पटौदी पैलेस में मनाई। 16 अक्तूबर 2012 को सैफ और करीना शादी के बंधन में बंधे थें। दिल्ली के पास ही करीना की फिल्म की शूटिंग थीं। वो मुंबई से परिवार के साथ पटौदी पैलेस पहुँची और यहीं से वो शूटिंग की जगह पर जातीं थीं। हरियाणा के गुरूग्राम में खानदानी पटौदी पैलेस यह सैफ अली खान का घर है।
नवाबी लुक देनेवाली हर सुविधा मिलेगी, ऐसे इस आलीशान पैलेस की किमत 800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहाँ आधुनिक सुख- सुविधाओं से जुङी सारी चीजें उपलब्ध है। पैलेस में बङे- बङे हॉल और पेङ- पौधों हे भरा हुआ हराभरा गार्डन भी यहाँ पर है। कई सालों के बाद भी पैलेस की खूबसूरती हर किसी का दिल छू ही लेती है।
सन 1990 की शुरुआती में पटौदी पैलेस का निर्माण हुआ था। यह इब्राहिम कोठी के नाम से भी मशहूर है। हाल ही में इसका लीज चुकाकर सैफ अली खान ने इसकी पजेशन वापस ले ली है। सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “पटौदी पैलेस को मेरे पिताजी ने फ्रांसीस को किराए पर दिया था।
वह प्रॉपर्टी की बेहद अच्छी देखभाल करते हैं, और हमारे परिवार के मेंबर्स की तरह है। लेकिन अभी फ्रांसिस की देहांत हो चुकी है। सैफ अली खान ने इंटरव्यू में कहा था कि, “यह प्रॉपर्टी नीमराणा होटल्स के पास किराए पर थीं। जब पिताजी की ङेथ हुई तो मेरे मन में इसे वापस लेने की इच्छा निर्माण हुई थीं। जब मुझे यह मौका मिला तो, मैंने बची हुई लीज की कीमत चुकाई और अपने पैलेस की पजेशन अपने पास वापस ले ली।
सैफ अली खान ने यह भी बताया था कि, वैसे तो उन्हें पैलेस विरासत में मिलना चाहिए था। लेकिन फिर भी मुझे उसकी किमत चुकानी पड़ी। सैफ के मुताबिक उन्होंने फिल्मों में जो भी पैसे कमाए थें। वो ही पैसे उन्होंने पैलेस खरीदने के लिए इस्तेमाल किए। सैफ अली खान और उनका पूरा परिवार स’र्दी के मौसम में हमेशा यहीं वक्त बिताते है। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टागोर भी यहाँ आती- जाती रहती है। उनका भी पैलेस में काफी दिल लगता है।
पटौदी पैलेस में कुल मिलाकर 150 कमरे है। जिनमें सात ङ्रेसिंग रूम, सात बैङरूम, सात बिलियर्ड कमरे और बङा ङायनिंग कमरा भी है। सैफ अली खान के दादाजी इफ्तिखार अली खान ने इसका निर्माण करवा लिया था। इसका ङिजाइन रॉबर्ट टोर रसेल ने किया था। पैलेस इतना शानदार है कि, इसके आगे बङे – बङे बंगले भी जिरो लगेंगे। तैमूर के बर्थडे के वक्त पूरा परिवार यहां इकट्ठा होता है।
मुंबई में सैफ अली खान अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा में फॉर्च्यून बिल्डिंग में रहते है। यह एक आलीशान अपार्टमेंट है। जिसे पटौदी खानदान को देखते हुए आकर्षक राजसी लुक दिया गया है।