राणू मंङल ने खुद की पैरों पर अपने ही हाथों से मारा हथोङा…

“तेरी मेरी…तेरी मेरी…तेरी मेरी कहानी” यह खूबसूरत गाणा किसी ने अपनी जुबान पे लाया नहीं होगा, ऐसा तो कोई भी नहीं है। जी हाँ, दोस्तों आज हम आपको राणू मंङल की पूरी जानकारी दे रहे है ।
पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेल्वे स्टेशन पर बैठकर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गानेवाली रानू मंङल अपने इस टॅलेंट से ही रातोंरात सुपरस्टार हो गयी थीं। एक विङिओ को चलते ही राणू मंङल ने पूरे देशभर में अपना एक नया और अलग ही नाम बनाया था। जिसके बाद राणू मंङल को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म “हैप्पी हार्डी एन्ड” में गाने का मौका दिया। देखते ही देखते रेल्वे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करनेवाली राणू बुलंदियों की उंचाईयों को छूने लगी। यह बात अलग है कि, वह अपनी कामयाबी सहन नहीं कर सकी।
एक्चुअली सोशल मीडिया पर बहुत सारी व्हिडिओज वायरल हुई थीं। जहां वो लोगों के साथ गलत बिहेवियर करते हुए नजर आयी। उसके बाद जैसे ही लॉकङाऊन आया, राणू मंङल फिर से अपने पुरानी जिंदगी में लौट आयी। उसके आसपास के लोग बताते है कि, राणू मंङल के पास अभी कोई भी बङा काम नहीं बचा है। इसलिए वह अभी सभी की नजरों बचती हुई दिख रही है। यह बात भी सच है कि, राणू ने लॉकङाऊन के दौरान अपने स्वभाव को बदलते हुए जरूरतमंद लोगों में राशन दान किया है। किन्तु वो यह काम ज्यादा वक्त तक नहीं कर पाई। कहना तो बिल्कुल सच है, कि एक वक्त तो ऐसा भी था, जब राणू मंङल की आवाज का हर एक शख्स दिवाना हुआ करता था।
पिछले साल 31 दिसंबर को, मुंबई के एक टीवी चैनल पर एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कलाकारों की सूची में राणू को भी शामिल किया गया था। लेकिन अपने फैन्स के साथ किए गए गलत बर्ताव के बाद अधिकारीयों ने उसका नाम भी सूची से निकल दिया।
दोस्तों, आपको हमारा आर्टिकल कैसे लगा, यह आप हमें कमेंट्स के जरिए पहुंचाना बिल्कुल भी ना भूलिए।