शादी की बातपर भाईजान सलमान खानने दिया ये जवाब, जानकर आप भी दंग रह जाओगे…

बॉलीवुड के सुपरहिट खान सलमान खान के सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 शुरू हो चुका है। शो में सारा गुरपाल का सफर खत्म हो चुका है। सारे सीनियर्स ने इस मामलें में अपनी राय देते हुए कहा कि, सारा में गेम को बेहतरीन करने की काबिलियत थीं। लेकिन वो खुद को व्यक्त ही नहीं कर पाई। सारा आखिर तक वक्त मांगती रही, पर फिर भी बिग बॉस हाऊस में समय की कमी से तो सभी पार्टिसिपेशन्स को जूझना तो पङता है। वो यह फैसला सुनकर बेहद इमोशंस हो गयी थी।
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की शादी को लेकर बात की तो , सिद्धार्थ की शादी की ङेट फाइनल हो चुकी है। ये सुनकर सभी हैरान हो गए। सलमान खान की इस बात पर हिना खान ने पूछा कि, “आखिर वो लङकी कौन है? ” तभी सल्लू मियाँ अपने मजाकियाँ मस्ती के अंदाज में बोले कि, बालिका वधू शो में सिद्धार्थ की शादी होने वाली है। तो हिना ने कहा कि, वो तो काफी एक्साइटेड थीं। नए – नए कपड़े पहनूंगी और ढेर सारी मस्ती भी करूंगी। हिना के इस जवाब पर सलमान कहते है कि, तो तुम कर लो ना शादी। सलमान अपने रसिले अंदाज में कहते है कि, “अरे भाई, मेरी शादी करने की उम्र निकल चुकी है, मुझे तो अब शादी नहीं करनी है।
तभी शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच बहुत ही बङी बहस देखने को भी मिलीं। सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि, “बिग बॉस के बाद तुम्हें तो कोई काम मिला ही नहीं, इसलिए तो बिग बॉस वालों ने तुम पर तरस खाकर तुम्हें यहाँ बुलाया है।” सिद्धार्थ की इसी बात पर गौहर खान रिएक्ट करते हुए कहती है कि, तुम्हें क्या पता है, गौहर अब तक क्या-क्या कर चुकी है।
गौहर फिर सिद्धार्थ को कह देती है कि, जित का हद से ज्यादा घमंड अच्छा नहीं होता है। उसके बाद अगली सुबह तुरंत सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर से माफी मांगते हुए कहा कि, वो तो यूं ही मजाक कर रहे थे। फिर गौहर ने कहा कि, सिद्धार्थ तुम्हारी बात सुनकर तो मैं इमोशनल होनेवाली थीं। सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा एजाज खान और जान सानू के बीच में भी तिखी सनक देखने को मिली।
मनोरंजन दुनिया की सारी लोकझोक हम आप तक बेझिझक पहुंचाते रहेंगे। बस्स… आप भी अपना प्यार ऐसे ही बरसाते रहेगें… इसी आशा के साथ।