‘तारक मेहता’ की सोनू शो छोड़ने के बाद करती है यह काम; दिखती है बेहद ही खूबसूरत, फोटोज देखने के बाद आप भी अपने होश खो बैठेंगे

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की सोनू शो छोड़ने के बाद करती है यह काम; दिखती है बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस, आप भी अपने होश खो बैठोगे
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” यह टेलीविजन शो करीबन सभी उम्र के लोगों का दिलपसंद शो है। लगातार 12 सालों से यह शो सभी के दिलों पर राज कर रहा है। आपका मुङ खराब हो या अच्छा हो, लेकिन इस शो को देखने के बाद आप अपने सारे गम भुला देंगे और खुशी से झूम उठेंगे। यही तो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो की खासियत है।
दोस्तों वैसे तो इस शो के सभी कास्ट बेहद ही शानदार है। लेकिन क्या आपको मास्टर भिङे की बेटी क्यूट- सी सोनू भिङे याद है? जिसने सोनू की बचपन की भूमिका निभाई थीं। लेकिन उसने 4 सालों के बाद ही इस शो को छोङ दिया था।
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” इस शो में सोनू की बचपन की भूमिका निभानेवाली झील मेहता के बहोत सारे फैन्स थें। इतना ही नहीं, आज भी अगर हम उस छोटी सोनू को याद करते है, तो हमारी आँखों के सामने तुरंत झील का चेहरा आ जाता है। फिर हम सभी उसी छोटी नटखट सोनू की यादों में खो जाते है। झील मेहता ने 9 साल की उम्र में इस शो से जुङी थीं और 14 साल की होने तक वह इसी शो का हिस्सा बनकर रहीं। अपनी प्यारी सी अदाकारी से और ढेर सारी बातों से सभी का दिल चुराती रहीं।
इस शो में झील मेहता का किरदार एक होशियार और चुलबुली लङकी का था। लेकिन सोनू अपनी रियल लाइफ में बहुत ही स्मार्ट है। दरअसल झील ने अपनी पढ़ाई की वजह से इस शो को छोङ दिया था। आप यकीन नहीं करेंगे, परन्तु झील को कक्षा दंसवी में 93. 3% मिले थें। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक झील अभी एमबीए की पढ़ाई कर रही है। ऐसा कहा जाता है कि, वह अभी मटरप्लाय नामक ई- कॉमर्स में सोशल मीडिया अधिकारी के पद पर नौकरी भी कर रही है।
झील मेहता को घूमने-फिरने का बङा शौक है। वो अक्सर अलग अलग नए- नए लोकेशन पर जाती है। वो अपने सुहाने सफर की सारी फोटोज् इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी करती है। खास बात तो यह है कि, पिछले कुछ सालों में झील काफी बदल चुकी है। अभी वो बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती है। उसके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर उसके बहुत सारी गोजस फोटोज् आप भी देख सकते है।
झील मेहता के जाने के बाद सोनू की किरदार को निधि भानुशालि ने निभाया था। लेकिन फिलहाल यह किरदार पलक सिद्धवानी बखूबी से निभा रही है। पलक भी बेहद कमाल की खूबसूरत और बोल्ड है। उसने अपने अलग अंदाज से सभी के दिलों में जगह भी बना ली। वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती है और अपने नए अनोखे फोटोज् से अपने फैन्स को आकर्षित कर लेती है।
तो हमारे प्यारे दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, यह हमें आप कमेंट्स के जरिए जरूर बताइए और हाँ लाईक और सब्सक्राइब भी अवश्य करिए। ताकि आपको हमारे आर्टिकल्स के सारे लेटेस्ट अपडेट्स मिलते रहें। आप के मनोरंजन खातिर हम ऐसे ही अलग और मजेदार किस्से आपके लिए हमेशा लिखते रहेंगे। आप सभी का साथ यूं ही हमेशा बना रहे, इसी उम्मीद के साथ लेते है आपसे विदा….।।